Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन के आखिरी दिन 14 मई को पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। पीएम के नामांकन के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।
नामांकन से एक दिन पहले पीएम का वाराणसी [Lok Sabha Election] में भव्य रोड शो होगा। इसे लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भाजप् खेमा इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि इसके लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि एक या दो दिन में इसके लिए रूट का निर्धारण कर लिया जाएगा। वहीं भाजपा सूत्रों की मानें तो, रोड शो के दौरान नरेन्द्र मोदी पर करीब 12 टन फूलों की वर्षा की जाएगी।
Lok Sabha Election: 12 राज्यों के ये सीएम होंगे शामिल
भाजपा ने प्रधानमंत्री के नामांकन को भव्य बनाने की पूरी तैयारियां कर ली है। भाजपा [Lok Sabha Election] शासित और सहयोगी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नामांकन में शामिल करने का निमंत्रण भेज दिया गया है। इसमें उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साह नामांकन में शामिल होंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे।
नरेंद्र मोदी के नामांकन में कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार समेत अन्य राज्य सरकारों में कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व पूर्वांचल व आसपास के मौजूदा भाजपा सांसद व प्रत्याशी भी नामांकन से पहले होने वाले रोड शो में और नामांकन के दिन बनारस में मौजूद रहेंगे।
Comments 1