Varanasi मंडुवाडीह। क्षेत्र के चाँदपुर स्थित ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ऑफिस में बुधवार की सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया जब ऑफिस में अचानक से आग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपकें इतनी तेज रही कि लगने से लाखों का नुकसान हो गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Varanasi: ऑफिस से धुआं निकलता देख पूर्व ग्राम प्रधान ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह ट्रांसपोर्ट ऑफिस [Varanasi] से धुआं निकलता देख पूर्व ग्राम प्रधान आर. डी. यादव ने मैनेजर जयप्रकाश तिवारी व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मंडुवाडीह पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची फायर की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ऑफिस में रखा लाखों का सामान जलकर खाक को हो चुका था।


बता दें कि आग लगने से ऑफिस में रखा एसी, फर्नीचर, 2 कंप्यूटर ,कुछ नगद रुपये व अन्य सामान जलकर खाक हो गये। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड [Varanasi] की गाड़ी वक़्त पर पहुँच गयी और गोदाम तक आग नही पहुँच पायी वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इस ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक दिल्ली में रहते हैं और उनका पूरे भारत मे लगभग 250 ऑफिस व गोदाम हैं।
Comments 1