Drone Show: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से ठीक पहले भाजपा ने अनोखे शो की तैयारी कर रखी है। यहां के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के ठीक बाद ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। करीब एक हजार ड्रोन के साथ यह शो [Drone Show] लगातार चार दिनों तक चलेगा। यह आयोजन 9 मई यानि आज से 12 मई तक चलेगा। गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर इस अनोखे ड्रोन शो का आयोजन होगा। इस दौरान काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा।
Drone Show: लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठा प्रोग्राम
भाजपा के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और काशीवासियों के प्यार-दुलार को दर्शाने के लिए थल से लेकर नभ की तैयारियों के मद्देनजर लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठा प्रोग्राम तय किया है। इसी तहत ड्रोन शो [Drone Show] का आयोजन होने जा रहा है। राठी ने कहा कि यह कहने में गुरेज नहीं कि काशी का हर शख्स ‘ फिर एक बार मोदी सरकार’ के लिए संकल्पित है। काशीवासियों के मन में इस बात का संशय नहीं है कि बीते दो लोकसभा चुनाव की तुलना में अबकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अधिक वोटों से जिताना है।
यह ड्रोन शो [Drone Show] प्रधानमंत्री मोदी और जनता के बीच बने अटूट संबंधों का साक्षी बनेगा। चार दिनों तक ड्रोन शो के बाद 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी नामांकन दाखिल करेंगे।
Comments 1