जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को समाप्त हुई। यात्रा समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने यात्रा से जुडी बातें कहीं।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर में जैसे चला, कोई भाजपा नेता नहीं चल सकता। जिसने हिंसा नहीं सही, वह नहीं समझ सकता। मैंने हिंसा देखी है। मोदी, शाह ने हिंसा नहीं देखी। जब मेरी दादी की मौत हुई, मैं स्कूल में था। उस समय स्कूल में जब फोन आया, मेरे पैर काँप रहे थे। पिताजी की मौत के समय जब फोन आया, मैं अमेरिका में था।’
कश्मीर के लोगों ने मुझे प्यार दिया
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘कश्मीर के लोगों ने मुझे प्यार दिया है। बीजेपी आरएसएस के लोग मुझे गाली देते हैं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। वे जितना प्रेशर डालेंगे, मैं उतना सीखूंगा। जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था, तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, ठंड से कांप रहे थे। वे मजदूरी कर रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर, जैकेट नहीं पहनते, तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।
नफरत खत्म होगी
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है, उससे देश का भला नहीं होगा। ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है।। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा।
नफरत के खिलाफ यात्रा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई।