Varanasi Nomination: देश की सबसे VVIP सीट के नाम से चर्चित वाराणसी में आज लोकसभा चुनाव नामांकन का चौथा दिन है। बनारस पर पूरे देश की नजर है तो यहां दावेदार भी बड़ी संख्या में हैं। वहीं आज शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदने के लिए एक अनोखा प्रत्याशी कलेट्रेट परिसर पहुंचा। एक-एक रुपए का सिक्का लेकर जब पर्चा खरीदने के लिए यह निर्दल प्रत्याशी नामांकन स्थल पहुंचा तो सभी की नजरें उसपर टिक गई। ये प्रत्याशी एक-एक, दो-दो का सिक्का कुल 25 हजार रुपए लेकर नामांकन पत्र खरीदने [Varanasi Nomination] के लिए प्रत्याशी पहुंचा।

Varanasi Nomination: प्रत्याशी के जोश को देखकर सब रह गए हैरान
इसके जोश को देख कर सब हैरान हो गए। भारत माता की जय के उद्घोष के साथ ये प्रत्याशी कलेट्रेट परिसर पहुंचा। ये निर्दल प्रत्याशी मध्य प्रदेश के दतिया जिले से नामांकन [Varanasi Nomination] के लिए काशी पहुंचा है। जिसका नाम वैद्य राम गुप्ता है।
इस मौके पर वैद्य राम गुप्ता ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं अपने देश के हित के लिए चुनाव लड़ने आया हूं। कानून और लोकतंत्र में यह अधिकार है कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है। वाराणसी से नामांकन [Varanasi Nomination] दाखिल करने के लिए आज यहाँ पहुंचा हूं। मैंने अपने साथ 25 हज़ार रुपया भी लाया है जो कि एक-एक, दो-दो के सिक्के हैं।


Comments 1