Varanasi Nomination: देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी में आज लोकसभा चुनाव नामांकन का चौथा दिन है। वाराणसी संसदीय सीट पर शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपना नामांकन [Varanasi Nomination] दाखिल किया। जब वह नामांकन स्थल पहुंचे तो वहां उनके समर्थकों व प्रशंसकों की भारी भीड़ नजर आई। सभी लोगों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और अजय राय के समर्थन में नारी लगाए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी हाथ जोड़कर और सर झुकाकर काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

Varanasi Nomination: जगह-जगह समर्थकों का जुटान
वाराणसी में अजय राय के नामांकन के दौरान जगह-जगह समर्थकों का भी जुटान रहा। सुबह से ही सपा-कांग्रेस से जुड़े अन्य संगठन के लोग बड़ा गणेश मंदिर से लेकर जिला मुख्यालय तक टुकड़ियां [Varanasi Nomination] बनाकर खड़े रहे। मुख्यालय पर ढोल-नगाड़े की गूंज सुने दे रही थी। इसी बीच अजय राय के समर्थन में मानो लोगों का हुजूम कलेक्ट्रेट परिसर में उमड़ पड़ा था।

महंगाई और बेरोजगारी से पूरा देश परेशान- प्रदेश अध्यक्ष
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि देश महंगाई और बेरोजगारी से पूर्ण रूप से परेशान है और अब समय बदलेगा। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके रोड शो में हेलिकॉप्टर और जहाज आएंगे लेकिन हमारे साथ आम जनता साइकिल [Varanasi Nomination] पर सवार होकर आई है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे काशी के जो तीन जवान शहीद हुए जिनमें विशाल पाण्डेय, रमेश यादव और अवधेश यादव उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेकर हम यहाँ नामांकन करने आएं हैं। हमारे लिए सबसे बड़े सेलेब्रिटी वहीं है।
ड्रोन शो आचार संहिता का उलंघन है- अजय राय
काशी में हो रहे ड्रोन शो को लेकर उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का पूर्ण रूप से उलंघन है। अगर मोदी जी ने इतना कार्य किया है तो फिर ड्रोन से प्रचार करने की क्या आवश्यकता है।

पीएम मोदी के बयान कि मां गंगा ने उन्हें गोद लिया है इसपर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा की स्थिति जाकर आपलोग देख लीजिये क्या है। अगर मां गंगा ने उन्हें गोद लिया और वो उनके बेटे हैं तो मैं कहूँगा ऐसे नालायक बेटे को ये कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि मां गंगा के असल पुत्र माझी समाज के लोग है।

इस दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जनता को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त के बीच अजय राय नामांकन करने के लिए अंदर प्रवेश किए। वहीं पब्लिक को बैरीकेडिंग [Varanasi Nomination] के बाहर ही प्रशासन ने रोक दिया। लोगों द्वारा लगातार उनके समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे।

आपको बता दें कि सुबह सबसे पहले उन्होंने बड़ा गणेश और बाबा कालभैरव का आशिर्वार प्राप्त किया। उन्होंने बाबा से अपनी जीत की कामना की और वहीं मंदिर में उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव के जयघोष से उनका अभिवादन किया। इसके बाद वह बेनियाबाग में राजनारायण पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर साइकिल से नामांकन के लिए रवाना हुए।
Comments 1