Varanasi: काशी में 13 मई यानि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। ऐसे में उनके रोड शो को भव्य बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी का हर चौराहा, हर नुक्कड़ भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। वहीं विशेष तौर पर काशी विश्वनाथ धाम और लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा को सजाया गया है।
Varanasi: दुल्हन के जैसी सजी काशी
इसके साथ ही जिन 100 पॉइंट्स को पीएम मोदी के स्वागत के लिए चिन्हित किया गया है, उन्हें भी आकर्षण ढंग से सुजज्जित किया गया है। दुल्हन के जैसी सजी काशी एक बार फिर से अपने सांसद के स्वागत के लिए सज कर तैयार है। जिस रूट से वाराणसी [Varanasi] में पीएम मोदी के रोड शो का काफिला गुजरेगा उस रास्ते को बेहद भव्य और अनोखे रूप में सजाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। आइए तस्वीरों में देखतें हैं पीएम के भव्य स्वागत में सजी काशी का अनोखा स्वरुप…










Comments 1