Modi Nomination: भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन कक्ष में प्रस्तावकों के साथ ही सीएम योगी भी मोदी के साथ मौजूद रहे। इसके बाद पीएम रुद्राक्ष के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग 11:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहले से ही दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। पीएम प्रस्तावों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। एस. राजलिंगम ने नामांकन पत्रों की जांच की। पीएम नामांकन के बाद बाहर निकले और रुद्राक्ष के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री रुद्राक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन और चुनावी फार्मूला बताएंगे। साथ ही उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे। रुद्राक्ष में पहले से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा है।
Modi Nomination: मां गंगा व बाबा कालभैरव का भी लिया आशीर्वाद
इससे पहले पीएम ने गंगा स्नान कर मां गंगा का दर्शन पूजन किया। साथ ही काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का भी आशीर्वाद लिया।
योगी समेत कई राज्यों के सीएम व केंद्रीय मंत्री पहुंचे काशी
पीएम के नामांकन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, प्रफुल्ल पटेल, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस, अनिल बलूनी आदि की मौजूदगी रही।