Varanasi: जैतपुरा थाना अंतर्गत बकरियाकुंड इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद को लेकर एक युवक के पेट में बीयर की बोतल से वार करके उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। जैतपुरा थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ इस मामले के छानबीन में जुटे है।
Varanasi: मृतक के भाई ने बताई दी जानकारी
मामले को लेकर मृतक के भाई आरिफ ने बताया कि मंगलवार की रात बकरियाकुंड में साबिर का किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने बीयर की बोतल से साबिर [Varanasi] के पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके चलते साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम साबिर (29 वर्ष) बताया जा रहा है। शक्कर तालाब [Varanasi] का रहने वाला आरिफ और उसका भाई साबिर साथ में मिलकर ई-रिक्शा चलते है।
Comments 1