Varanasi Crime: वाराणसी कमिश्नरेट के लक्सा थाने की पुलिस व SOG ने व्यापारी का अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने व्यापारी दावर बेग की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर विभिन्न जगहों पर फेंक दिया था। पुलिस ने शव के कई हिस्सों को क्षत विक्षत अवस्था में विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया था। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा व एसीपी प्रज्ञा पाठक ने इसका खुलासा किया।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका राम पुत्र [51 वर्ष] बिहार के भभुआ कैमूर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सर्विलांस का आधार पर विश्वसुन्दरी पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने आरोपी बनाया, जिसमें एक अभियुक्त भेलूपुर के रहने वाले बबलू हाजी भी थे। बबलू ने पिछले दिनों मस्जिद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। चन्द्रिका राम बबलू का नौकर था, पूरे प्लान का मास्टरमाइंड बबलू हाजी ही था। इस पूरे मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आई है।
प्रकरण के मुताबिक, चेतगंज थाना अंतर्गत काली महल के रहने वाले जावेद अहमद ने 8 मई को पुलिस में अपने बड़े भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई दावर बेग अपने बाइक से 7 मई को नई सड़क स्थित दुकान के माल के सिलसिले में पड़ाव गये थे। काफी विलम्ब होने के बाद जब वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया।

Varanasi Crime: गंगा में फेंका सिर, पुलिस तलाशने में जुटी
रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए SOG टीम के संयुक्त प्रयास से मुकदमे का सफल अनावरण किया और आरोपी चन्द्रिका राम को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर कटेसर पड़ाव रामगनर रोड स्थित घटनास्थल सीमेन्ट गोदाम से अपहृत के शरीर के हिस्से, दोनों पैर विश्व सुंदरी पुल के पास झाडी से व धड़ रायपुरिया नारायनपुर डिवाइडर हाजी पट्टी के बगल नाली से बरामद किया गया। सिर को गंगा नदी में फेंक दिए जाने के कारण बरामद नहीं हो सका, जिसके लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।
गिरफ़्तारी में शामिल टीम
आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में लक्सा थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी, एसआई आलोक सिंह यादव, एसआई पवन कुमार गुप्ता, एसआई घनश्याम गुप्ता, एसआई प्रशिक्षु शिवम यादव, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम में एसआई एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र, एसआई अरुण प्रताप सिंह, एसआई गौरव सिंह, एसआई अमित यादव, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान यादव, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल रामशंकर, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, कांस्टेबल पवन व कांस्टेबल मनीष बघेल शामिल रहे।