Heat Wave: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तरप्रदेश में लोग गर्मी के चलते बेहद परेशान है. लगातार तेज धूप और लू से जीव-जंतु से लेकर आम जनता बेहाल हो गए हैं। गर्मी ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है और घर से बाहर ना निकलने से लोग बाख रहे हैं। वहीं मज़बूरी में यदि कोई बाहर निकल रहा तो लू के थपेड़े उनके शरीर को झुलसा रहे हैं।
बढ़ते तापमान [Heat Wave] के चलते लू के कारण पूरे दिन सड़कों पर लोग खुद को कपड़ों में कैद करते नजर आ रहे हैं। कोल्ड ड्रिंक, जूस, आम का पन्ना और नींबू की सिकंजी की मांग बाजारों में बढ़ गई है। घाटों के शहर वाराणसी में जहाँ सुकून पाने के लिए लोग कभी भी किसी भी वक़्त घाट पहुंच जाया करते थे लेकिन भीषण गर्मी के चलते घाटों पर सन्नाटा दिख रहा है।
Heat Wave: इंसान के साथ मवेशियों पर भी खूब असर
आपको बताते चलें कि गर्मी के साथ हो रहे असहनीय धूप इंसान तो परेशान हैं ही, साथ में मवेशियों पर भी गर्मी [Heat Wave] का खूब असर हो रहा। उन पर भी हीट स्ट्रोक का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में पशुपालकों ने पशुओं की देखभाल में लापरवाही की तो बड़ा नुकसान हो सकता है।