Loksabha Election 2024: धर्म की नगरी काशी इस वक़्त पूर्ण रूप से सियासत नगरी में बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में हुए मेगा रोड शो के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव 25 मई को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के लिए वाराणसी में रोड शो करेंगी। पूर्वांचल में ऐसा पहली बार होगा जब दो दिग्गज नेता एक साथ रोड शो में नजर आएंगी।
प्रियंका और डिंपल रोड शो से पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में भी मत्था टेकेंगी। वहां मत्था टेकने के बाद दोनों का रोड शो लंका स्थित सिंह द्वार से शुरू होगा। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि 25 की शाम में रोड शो होगा। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव बीएचयू सिंह द्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत करेंगी।
Loksabha Election 2024: रोड शो यह होगा रूट
आपको बताते चलें कि यह रोड शो लंका से शुरू होकर दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, बेनियाबाग, चेतगंज, लहुराबीर होते हुए मलदहिया स्थित पटेल चौराहे पर पहुंचेगा। यहां दोनों नेत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व वाराणसी सीट [Loksabha Election 2024] से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का समापन करेंगी।
इस सात किलोमीटर लंबे रोड शो में कांग्रेस के अलावा उसके अनुषांगिक संगठनों कांग्रेस सेवादल, यृुवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, इंटक के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इनके अलावा इंडी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी [Loksabha Election 2024] के साथ-साथ अन्य दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता में रोड शो का हिस्सा होंगे। रोड शो वाले रास्ते पर जगह-जगह अलग-अलग संगठनों की ओर से दोनों नेताओं का स्वागत किया जाएगा।