CM of Madhya Pradesh: जैसे-जैसे सातवें चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी और भी बढ़ती नजर आ रहा है। वाराणसी लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं। सभी राजनितिक दलों द्वारा विभिन्न राज्यों में तमाम जनसभाएं व रैलियां निकाली जारी है। एक तरफ शुक्रवार को प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव ने जहाँ रोड शो करके इंडिया गठबंधन की मजबूती को दिखाया। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने भी वाराणसी में जनसभा करके हुंकार भरी। इसी कड़ी में अब वाराणसी में मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव वाराणसी या रहे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM of Madhya Pradesh: ये है पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार, वह वाराणसी लोकसभा के सीर गोवर्धन पुर में जनसभा संबोधित करेंगे। सीएम मोहन यादव (CM of Madhya Pradesh), बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के भी दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM of Madhya Pradesh) आज रविवार (26 मई) की शाम 4:50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोहन यादव शाम 6:50 बजे मालवीय रमन गांव के मथगरवां घाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शाम 7:30 बजे काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर और शाम 7:40 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में, रात्रि 8:15 बजे गोवर्धन धाम मंदिर घाट पहुंचेंगे। इसके अलावा सीएम मोहन यादव रात्रि 8:50 बजे वाराणसी लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे।
Comments 1