Varanasi Police: लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन के ओर से जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के दावे किए गये हैं। इसी क्रम में चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलग तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी।
मोहित अग्रवाल ने बताया कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में मतदान और मतगणना के दिन ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के परिचय पत्र में बारकोड लगाया जाएगा। दरअसल, चुनाव जैसे संवेदनशील ड्यूटी के लिए बाहर जनपद से आने वाले पुलिसकर्मियों को स्थानीय पुलिस नहीं पहचान पाती है ऐसे में कोई बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठाकर प्रतिबंधित स्थल पर प्रवेश न कर सके।
Varanasi Police का अभिनव प्रयोग
इसके लिए अबकी बार एक नवीन प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पास पर बारकोड लगाया जाएगा। जिस पर उसे पुलिसकर्मी से संबंधित सारी जानकारी के साथ-साथ ड्यूटी स्थल की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से बारकोड को स्कैन करके वास्तविक पुलिस कर्मी की पहचान कर सकेगा। डिजिटल इंडिया को अपनाते हुए वाराणसी पुलिस की यह अभिनव पहल है।