Varanasi: आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। लेकिन इससे पहले नेताओं का जमघट अभी भी काशी में बरकरार है। इसी बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अपने काशी दौरे पर पहुंचे हैं। गुरूवार की सुबह उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव के दर्शन पूजन किए। उनकी भव्य आरती उतारकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
Varanasi: काशी महाराष्ट्र समागम में हुए शामिल
वहीं इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। देवेंद्र फडणवीस के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि जंगमबाड़ी मठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत: काशी महाराष्ट्र समागम बुधवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए थे।
Comments 1