लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की मतगणना समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। एग्जिट पोल्स के नतीजों में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया गया। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी उम्मीदवारों के साथ अहम बैठक की। यह बैठक चुनाव नतीजों को लेकर वर्चुअल तरीके से की गई, जिसमें सभी उम्मीदवार शामिल हुए। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो कि दोपहर तक चली।
बैठक के बाद राहुल गाँधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में 295 सीट मिल रही है। हम जीत रहे हैं और यह 4 जून को सभी को पता चल जायेगा। राहुल ने एग्जिट पोल को मोदी जी का पोल बताया है।
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी पार्टी की प्रदेश अध्यक्षों तथा नेता प्रतिपक्ष के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा। 4 जून को हमारी जीत तय है। एग्जिट पोल को मैनेज किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के ऊपर पीएम मोदी दबाव बना रहे हैं। पीएम मोदी विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव बना रहे हैं। ये एग्जिट नहीं मोदी जी का पोल है।
Loksabha Election: जानिए क्या कह रहा एग्जिट पोल
बताते चलें कि एग्जिट पोल्स के नतीजों ने एनडीए की उम्मीदों को पर लगा दिए हैं। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार (Loksabha Election) बनाने का दावा ठोक रहा है। भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था और एग्जिट पोल्स के नतीजों में एनडीए इस आंकड़े के आसपास दिख रहा है।
Comments 1