Varanasi: वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर मंगलवार को नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर NDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया।
जानकारी के मुताबिक, देवरिया के रामपुर गांव का रहने वाला पवन द्विवेदी (26 वर्ष) पुत्र हरिशंकर द्विवेदी मंगलवार को तुलसी घाट पर नहाने के लिए पानी में उतरा था। इसी दौरान सीढ़ियों पर पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
Varanasi: NDRF ने शव को बाहर निकला
जब तक स्थानीय लोग उसे बचाते, बचा पाए तब तक पवन डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।