Varanasi शिवपुर। पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए चोरों ने एक ही रात चार घरों का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना बसही के अशोकनगर कॉलोनी की है, जहां यूनियन बैंक के मैनेजर अजीत कृष्णन के घर को चोरों ने निशाना बनाया। अजीत कृष्णन मूल रूप से देवरिया के निवासी हैं और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में डिप्टी ब्रांच हेड है।

अजीत कृष्णन की पत्नी रंजना कृष्णन ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व वह बसहीं में श्यामपुर स्थित अपने मायके में गई थी। उनके मकान (Varanasi) के ऊपरी तल पर मनोज कुमार सोनकर संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर किराए पर रहते हैं। वह भी अपने चचेरे भाई की मृत्यु के कारण परिवार समेत अपने गांव चले गए थे।
Varanasi: लाखों के गहनों व रुपयों पर हाथ किया साफ़
शनिवार की सुबह जब मनोज कुमार वापस आए तो उन्होंने देखा कि मेन गेट समेत अजीत कृष्णन के कमरों का ताला टूटा हुआ था और जब ऊपरी तल पर स्थित अपने मकान में आए तो वहां का भी ताला टूटा हुआ पाया। मनोज कुमार ने तत्काल घटना की सूचना अजीत कृष्णन को दिया। अजीत कृष्णन ने तहरीर देकर बताया की 50000 हजार रुपया नगद, सोने की दो चेन, चार अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान का टॉप्स, चांदी की कटोरी चम्मच व बच्चे के हाथ का चांदी का कंगन चोर उठा ले गए। वही मनोज कुमार सोनकर में तहरीर (Varanasi) देते हुए बताया कि लगभग 50000 रुपया नगद और 20 लाख रुपए के जेवरात चोर उठा ले गए।

तीसरी घटना मीरपुर बसई के बाबा नगर कॉलोनी (Varanasi) निवासी सुरेंद्र मिश्रा पावर एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है विकास 3 दिन पूर्व वह अपने परिवार समेत आवश्यक कार्य से दिल्ली गए हुए थे शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था पड़ोसी ने फोन द्वारा सुरेंद्र मिश्रा और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के पहुंचने पर अंदर जाकर देखा कि कमरों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिक रहा था सुरेंद्र मिश्रा के वापस आने पर ही पता चल सकेगा कि कितने सामान चोरी हुए।

चौथी चोरी की घटना बाबा नगर कॉलोनी (Varanasi) में ही सत्येंद्र सिंह के घर की है सत्येंद्र सिंह सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलाते हैं और मूल रूप से बिहार के निवासी है सत्येंद्र भी बीते तीन दिन पूर्व परिवार समेत अपने पैतृक निवास बिहार गए हुए थे पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का भी ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।