बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल चर्चा में हैं। उन पर पहले अंधविश्वास और पाखंड फ़ैलाने के आरोप लग चुके हैं। हालांकि पुलिस ने इन विवादों को बेबुनियाद करार दिया था।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र पर दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बागेश्वर सरकार ने के न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत पहले से ही एक हिन्दू राष्ट्र है। बस इसकी घोषणा की ज़रूरत है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है, भारत हिन्दू राष्ट्र था और हिन्दू राष्ट्र रहेगा, बस इसके घोषणा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके बीच बस एक छोटी सी लाइन है। उसी लाइन को पार करने के लिए मैंने आवाज़ बुलंद की है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमारे जीवन का प्रारंभ से ही हिंदू धर्म और सनातन की ओर झुकाव रहा है। यदि किसी को हिंदू राष्ट्र से बवाल लगता है, तो यह उसकी निजी कमी है। उनको किसी अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए। हमारा कोई बवाल कराने का मकसद नहीं है।”
बाबा बागेश्वर ने कहा, “हिंदू का मतलब है, हिंसा का दमन करने वाला। हम सनातनी हिन्दू हैं। हम हिंसा पर भरोसा नहीं करते। हम भारत के लोग अहिंसा पर भरोसा करते हैं और हिंसा का दमन करने वाले हिंदू राष्ट्र के वासी हैं।” बागेश्वर धाम का प्रमुख का कहना है, “हमारा भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। कुछ लोगों को हमारी बात से बुरा लगा होगा। उन्हें अपना मेंटल चेकअप कराना चाहिए। इसका हिंदू-मुसलमान से कोई लेना देना नहीं है। हमारी हर पंत, संप्रदाय से सद्भावना है और हर धर्म के प्रति हमारी आस्था, नतमस्तकता है। लेकिन सनातन के प्रति कट्टरता है।”