Varanasi Werather: भीषण गर्मी से सभी का हाल बेहाल होता जा रहा है और लोगों को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कम से कम अपने-अपने घरों से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। लगातार कई दिनों से भीषण गर्मी और लू से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। दिन में 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं। हालत यह हो गई है कि पिछले 23 दिनों से लगातार तापमान 40 डिग्री से नीचे जा ही नहीं रहा है। वहीं अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जून में पिछले दस दिन से हर दिन लू इस तरह चल रही है कि दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रात में पंखा और कूलर चलने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। अब लोग सिर्फ और सिर्फ गर्मी से राहत (Varanasi Werather) मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
Varanasi Werather: जल्द दस्तक देगा मानसून
शनिवार का मौसम पिछले दो-तीन दिन से अधिक गर्म रहा। रात नौ बजे भी 38 डिग्री सेल्सियस तापमान (Varanasi Werather) दर्ज किया गया। वहीं बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून की सक्रियता बहुत कम देखने को मिल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 20 जून तक मानसून की दस्तक हो सकती है।
Comments 1