वाराणसी (Varanasi) में बुधवार की रात से बदरा झूम कर बरस रहे है। बारिश के कारण शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे में मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम की तैयारी फेल नजर आई और इसके साथ ही बरसात के पहले नगर निगम की जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में सड़कों और गलियों में बारिश के चलते घुटने भर तक पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
Varanasi: नगर आयुक्त और महापौर लगातार ले रहे सफाई कार्यों का जायजा
नगर निगम प्रशासन की ओर से इन दिनों नालों की सफाई कराई जा रही है। नगर आयुक्त और महापौर लगातार भ्रमण कर नाला सफाई कार्य का जायजा ले रहे हैं। इसको लेकर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। पार्षदों (Varanasi) की ओर से भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं बताई जा चुकी हैं, लेकिन जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं पा रहा है। कुछ घंटों की बारिश के बाद ही सड़कें तालाब की तरह भर गईं। लोगों को घुटनों पर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
लोगों का कहना रहा कि नाला सफाई के साथ ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए तमाम परियोजनाएं चल रही हैं। लेकिन इनका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है।


Comments 2