Varanasi Crime News: चौबेपुर। क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस वक़्त सनसनी फैली गई, जब कैथी स्थित वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप रोड के सामने एक खेत के पास पेड़ की डाली पर एक अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सुबह के लगभग साढ़े 6 बजे लोग जब टहलने के लिए गये तो उन्हें वहन युवक का शव मिला। उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ ओता नहीं चल पाया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

Varanasi Crime News: घटना के सम्बन्ध में अतिरिक्त जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, कैथी प्रधान द्वारा सूचना दिया गया कि खेत के पास स्थित सागौन के पेड़ की डाली पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक ने काले कलर का पैंट और नीले कलर का टी-शर्ट पहने रखा है।