BJP in Action: यूपी में लोकसभा चुनाव में कम सीटें मिलने के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व अलर्ट हो गया है। बीजेपी को कम सीटें मिलने के बाद लखनऊ बीजेपी की ओर से जो रिपोर्ट हाईकमान को भेजी गई है। उसमें भीतरघात की बात सामने आई है। जिसे लेकर पार्टी में उथलपुथल मची हुई है। शीर्ष नेतृत्व ने इसे लेकर कई दिनों तक मंथन किया है।
अब भाजपा से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार, भाजपा भीतरघाती नेताओं पर जल्द ही एक्शन लेने के मूड में है। सूत्रों की मानें तो कई भीतरघाती विधायक भी नेतृत्व के रडार पर हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में करीब 100 बीजेपी विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं। जातीय समीकरण पक्ष में होने के बावजूद कई विधायक अपनी ही सीट नहीं जिता पाए। हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।
BJP in Action: 2022 में भी 60 विधायकों के कटे थे टिकट
साल 2022 में बीजेपी ने लगभग 80 विधायकों के टिकट काटे थे। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र की विधायकों ने लोकसभा कैंडिडेट के खिलाफ माहौल बनाया।
कई विधानसभाओं में विधायकों की निष्क्रियता से भी पार्टी को नुकसान हुआ। ऐसे विधायको का पार्टी ने पूरा ब्योरा तैयार कर लिया है। सहयोगी दलों ने भी विधायकों की भूमिका को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है। दावा है कि साल 2027 के चुनाव में इन बातों को ध्यान में रखकर ही पार्टी टिकट वितरण करेगी।