Varanasi: वाराणसी में सोमवार तड़के पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पुलिस की गोली से घायल होने की खबर है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस की सुबह बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली। जिसके बाद एसओजी, शिवपुर व लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने सक्रियता से कांशीराम आवास के पास घेरेबंदी कर ली। पुलिस को अपने आसपास मंडराते देखे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Varanasi: घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इधर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें एक बदमाश सरोज को गोली लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे और उसके साथी को हिरासत में लेकर घायल को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि किशन सरोज एक दिन पूर्व शिवपुर में बुजुर्ग से हुई चेन स्नेचिंग की घटना में वांछित था। दूसरा बदमाश जौनपुर का रहने वाला विक्की जायसवाल है। उसके खिलाफ जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से बाइक, 315 वोर की पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुए हैं।


Comments 1