Hathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस भगदड़ में कई घायल हुए हैं। हादसा इतना भयावह था कि दो दिन बाद भी घटना को याद कर रूह काँप जा रही है। सिकंदराराऊ में सत्संग में हुए हादसे को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
बाबा साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ को लेकर देशभर के लोग अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाबा के भक्त हैं कि 121 मौतों के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं हैं। बाबा के भक्त लगातार उनका पक्ष ले रहे हैं। वहीं भक्तों का बाबा के आश्रम में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
बाबा इस समय कहां है, यह जानकारी उसके वकील के अलावा किसी को भी नहीं है। हालांकि कुछ मीडिया सौर्सेज उसकी लोकेशन मैनपुरी के बिछवां स्थित आश्रम में भी बता रहे हैं। गुरुवार को भक्त बाबा के आश्रम के सामन पहुंच गए। यहां हंगामा करने लगे। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। इस पर भी मानने को तैयार नहीं थे।
Hathras Stampede: गेट पर माथा टेक कर ही लौट रहे वापस
वहीं गुरुवार दोपहर बाद भी अनुयायी आश्रम पर पहुंचते रहे। हालांकि उन्हें आश्रम में प्रवेश नहीं दिया गया। लेकिन वह आश्रम के गेट पर माथा टेकते रहे। कुछ देर वहां रुके, फिर वहां से चले गए।
Comments 1