Varanasi-Hyderabad Flight: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। अकासा एयर का विमान शुक्रवार को 180 यात्रियों को लेकर वाराणसी से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को सहूलियत होगी।
Varanasi-Hyderabad Flight: सुबह 6: बजे उड़ा पहला विमान
अकासा एयरलाइंस का विमान संख्या क्यूपी 1633 ने हैदराबाद से अपने निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे 182 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। विमान सुबह 8.15 बजे वाराणसी पहुंच गया। वहीं वाराणसी से 180 यात्रियों को लेकर विमान संख्या क्यूपी 1634 ने 8.55 बजे बाबतपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी और पूर्वाह्न 11.05 बजे हैदराबाद पहुंच गया।