Varanasi: सीएम योगी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों संग तमाम मुद्दों पर बैठक कर विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन कर काशी के कोतवाल का आशीर्वाद लिया।
सीएम का काफिला जैसे ही विश्वनाथ मंदिर पहुंचा, दर्शन पूजन में लगे भक्तों ने हर हर महादेव का गगनचुंबी उद्घोष किया। मुख्यमंत्री योगी बाबा के दर्शन पूजन के बाद सावन को लेकर विश्वनाथ धाम की तैयारियां देखेंगे। इसके बाद वह बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं व कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। इस दौरान वह उनसे बातचीत भी कर सकते हैं।
Varanasi: सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग भी की
इससे पहले सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कांवड़ियों की सुरक्षा, इंतजाम, सावन की सतर्कता और निर्देशों के अनुपालन पर समीक्षा किया। यहां उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सावन की प्लानिंग रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।