वाराणसी। हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में छात्रों द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन किया गया। 11 वें दिन माहाविद्यालय परिसर में कॉलेज प्रशासन के सद्बुद्धि प्रदान की कामना को लेकर पिंडदान किया गया।
छात्रों ने मिलकर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पिंडदान कर ओम शांति शांति के साथ तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की मांग की। कहा कि अगर चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं की गई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान शिवम पटेल, आनंद मोर्या, राहुल सिंह, रवि गुप्ता, मोनू कुमार के साथ अन्य छात्र मौजूद रहे।