Sabarmati Express Train Derail In Kanpur: कानपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तेज चोट के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) अहमदाबाद की तरफ जा रही थी। झांसी मंलल के अंतर्गत कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक ट्रेन डीरेल हो गई और इसके 22 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है न ही किसी के घायल होने की सूचना है।
Sabarmati Express Train Derail: हेल्पलाइन नंबर जारी, रद्द की गई ट्रेनें
ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बारे में पता लगते ही कई ट्रेनों के रूट बदले गए और कई ट्रेनें रद्द भी की गईं। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। करीब 25 कोच उतरे हैं, लेकिन कोई पैसेंजर घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों से रेलवे स्टेशन भेजा गया है। मेमो ट्रेन भी बुलाई गई है। शुरुआती जांच में पटरी को नुकसान पहुंचने के सबूत नहीं मिले है, लेकिन 16वें कोच के पास ट्रेन के लॉक टूटे हुए पड़े मिले।