Varanasi Police Alert: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों और फूल विक्रेताओं के साथ मारपीट व पथराव की घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस अलर्ट रही। सिगरा एसओ मनोज मिश्रा ने दलबल के साथ सोमवार को क्षेत्र में चक्रमण किया। इस दौरान फूल विक्रेताओं को समझाकर दायरे के अंदर रहकर ही दुकानें लगाने को कहा।
रविवार की सुबह विद्यापीठ के छात्रों और फूल विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट व पथराव हुआ। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। वहीं कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर किसी तरह से स्थिति को संभाला था।
Varanasi Police Alert; कई नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रविवार की घटना को लेकर सोमवार को पुलिस मुस्तैद रही। सिगरा एसओ ने सोमवार की सुबह-सुबह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में चक्रमण किया। इस दौरान फूल विक्रेताओं से बात की। उन्होंने उन्हें समझाकर दायरे के अंदर ही रहकर दुकानें लगाने को कहा। वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवा दिया गया। रविवार की घटना में पुलिस ने कई नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।