लखनऊ। फाइलेरिया रोकथाम के लिए सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घर-घर दवा खिलाने को लेकर फाइलेरिया अभियान शुरू किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले क्षेत्र में शुक्रवार 10 फरवरी से आगामी 27 फरवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि शिव शंकर सिंह शंकरी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान शिव शंकर सिंह शंकरी ने बताया कि फाइलेरिया की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाएंगे।
अभियान शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसीम शाह के अलावा डॉ. देवाशीष मुखर्जी . मलेरिया इंस्पेक्टर सुयश श्रीवास्तव, आरके शर्मा, मनीष यादव, ज्ञान प्रकाश पांडेय, रामजानकी पाल और शबनम खातून सहित सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।