Varanasi: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 60244 पदों के लिए परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। वाराणसी में भी इसके लिए कुल 80 सेंटर बनाये गये हैं। पहली लिखित परीक्षा की प्रथम पाली की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में तमाम निर्देशों और सुरक्षा के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश करने दिया गया है। किसी भी प्रकार की चुक न हो इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारीगण खुद परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्रों पर किए गये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


Varanasi: सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्थितियां सामान्य- डीएम
इस दौरान मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी (Varanasi) एस. राजलिंगम ने कहा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है। पहली पाली की परीक्षा चल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से सब कुछ ठीक है। सभी अभ्यर्थियों को उनके गैजेट, बैग अन्य वस्तुओं को सबमिट कराकर अंदर प्रवेश करने दिया गया है और सारी स्थितियां सामान्य है। इससे पूर्व भी अभ्यर्थियों को अपने साथ कोई भी गैजेट ना लाने के निर्देश दे दिए गये थे।


सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि परीक्षार्थियों के संख्या के अनुसार अधिकारियों के मानकों को तैयार किया गया है। हर जगह कमांड सेंटर (Varanasi) बनाये गये हैं। इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। जहाँ से हमारी टीम निगरानी रख रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैले और कोई चुक ना हो।