वाराणसी (Varanasi) से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरूवार को पेशी के लिए आया बंदी हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया। बता दें कि पेशी के लिए उसे अलग से लॉकअप में रखा गया था और उसके बाद जब उसे कोर्ट में पेश होने के लिए बाहर निकला गया तो उसने सिपाही को धक्का देते हुए मौके का फयदा का उठा कर भागने लगा। इतने में महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन वह भीड़ के बीच पुलिसकर्मियों को चमका देकर उनकी आखों के सामने से ओझल हो गया।
Varanasi: खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
इसकी सूचना मिलने पर कैंट थाने (Varanasi) की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास तलाश शुरू की गयी। वहीं कंट्रोल रूम में लगे CCTV फुटेज के माध्यम से भी उसकी तलाश की जा रही है। वहीं बंदी के फरार होने के बाद जगह-जगह चेकिंग भी की जा रही है। वहीं वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में सिपाही से क्राइम ब्रांच की टीम भी जानकारी ले रही है।
बता दें कि कोर्ट (Varanasi) से फरार होने वाला आरोपी बड़ागांव निवासी महफूज अहमद पुत्र सिराजुद्दीन था जो बड़ागांव थाना के अपराध संख्या 292/24 धारा 304 के तहत जेल में निरुद्ध था और उसने जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी। हालांकि सुनवाई से पहले ही वह कोर्ट परिसर से फरार हो गया।