Varanasi: शहर में लगातार हो रही लूट व हत्या की घटना को देखते हुए आज बुधवार को वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना को देखते हुए पांच सूत्रीय मांगपत्र सर्राफा कारोबारी की सुरक्षा की दृष्टी से उन्हें सौंपा।

Varanasi: पांच सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से की गयी मांग
अपने पांच सूत्रीय मांगपत्र में सर्राफा व्यापार मंडल (Varanasi) ने सर्राफा बाजार एवं व्यवसायिओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने, सभी थानों के अंतर्गत आने वाले बाजारों में फैटम दस्ते का गश्त बढ़ाने, सभी थानों पर सर्राफा कारोबारियों के साथ मासिक बैठक करने, जिन अपराधिक घटनाओं का खुलासा न हुआ हो उन्हें भी संज्ञान में लेने और सर्राफा कारोबारियों के आवेदित शस्त्र लाइसेंस का अविलम्ब निस्तारण करने की मांग की।

इसके बारे में बताते हुए वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल (Varanasi) के अध्यक्ष किशन सेठ ने बताया कि लूट और हत्या की घटनाओं से व्यापारी भयभीत है, भय का माहौल व्याप्त है। पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे में व्यापार कैसे करें? सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा की प्राथमिकता लेनी चाहिए। सरकार की तरफ से सर्राफा कारोबारी का 50 लाख का बीमा हो।