नारायण रेकी सत्संग परिवार (NRSP) वाराणसी की ओर से आज रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘आजीवन खुश रहने के मंत्र’ के साथ सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में राम-राम, नारायण-नारायण के उद्घोष से पूरा हॉल नारायण और राम की भक्ति में रमा नजर आया।
Highlights
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुंबई से आयी नारायण रेकी सत्संग परिवार (NRSP) की संस्थापिका गुरु माँ राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) रही। जिनका स्वागत भव्य रूप से संस्था के सदस्यों ने मिलकर किया। “स्वागत है गुरु मां” के गीत के साथ संस्था की सदस्य और नारायण रेकी की हेड अनिता भालोटिया सहित अन्य सदस्यों ने नाचते झूमते और राम-राम के जाप के साथ गुरु माँ राज दीदी का स्वागत किया।


‘आजीवन खुश रहने के मंत्र’ के साथ सत्संग का आयोजन
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर इंसान तन-मन-धन व संबंधों से स्वस्थ हो, हर घर मे सुख-शांति-समृद्धि हो व हर व्यक्ति उन्नति-प्रगति व सफलता प्राप्त करे। वहीं सत्संग की शुरुआत में जहाँ एक ओर हरे-राम हरे-कृष्ण महामंत्र से सभी मंत्रमुग्ध नजर आये तो वहीं दूसरी ओर सभी महिलाएं नारायण की भक्ति में भवविभोर दिखी।


रामलला के आगमन को लेकर हुई अनोखी प्रस्तुति
सत्संग (NRSP) में हर पल राम-राम के 21 बार स्तुति की जा रही थी। इसके बाद महिलाओं ने रामलला के आगमन को समर्पित प्रस्तुति सभी के समक्ष प्रस्तुत की। वहीं इससे पहले प्रांशु भालोटिया ने भजन प्रस्तुत कर गुरु का स्वागत किया। वहीं इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ में बटुकों ने चौपाई गाकर एवं रामनाम की माला के साथ राज दीदी का स्वागत किया।



NRSP सेंटर हेड ने किया राज दीदी का स्वागत
इसके बाद सत्संग (NRSP) की शुरुआत गुरु माँ राजेश्वरी मोदी के साथ अनिता भालोटिया, अरविंद भालोटिया, सुशीला भालोटिया, वैद्यनाथ भालोटिया, रमेश जो मोदी और विनोद भालोटिया ने दीपप्रज्वलित करके किया। इसके बाद मौजूदा सभी लोगों ने राष्ट्रगान जन गण मन को गाया और भारत माता की जय के नारे भी लगाये गये। इसके बाद गुरु माँ राजेश्वरी मोदी मंचासीन हुई। वहीं उनका स्वागत संस्था की वाराणसी सेंटर की हेड अनिता भालोटिया ने बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया। इसके साथ ही राज दीदी के साथ आयी शशि दीदी और सुनीता दीदी का भी स्वागत किया गया।




इसके बाद वो क्षण आया जिसका सभी को इंतज़ार था यानि की गुरु माँ राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) के सत्संग का। जिसमें राज दीदी ने सभी को संबोधित कर आजीवन खुश रहने के बारे में बताया और सकारात्मक और नकारात्मक भाव के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।

जीवन में होना चाहिए सकारात्मक भाव- राज दीदी
नायारण-नारायण के जाप से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए राज दीदी ने कहा कि जिस भाव व चाव के साथ हम सभी यहाँ मौजूद हैं यह मंत्र पाने के लिए ये पूर्ण है।उन्होंने कहा कि जीवन में आप जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं वह सकारात्मक भाव से आसानी से मिल जाता है। इसीलिए हमे हमेशा इसी के साथ ही रहना चाहिए।
सेंटर हेड अनिता भालोटिया ने जन्संदेश टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि रेकी संस्था के द्वारा हमें नारायण-नारायण के मंत्र को जानने का अवसर प्राप्त होता है। आज के सत्संग में मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका गुरु माँ राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) आई है जिन्होंने हमें आजीवन खुश रहने का मंत्र दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वाराणसी के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर आदि शहरों से भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।


बताते चलें कि वहीं राज दीदी के सत्संग (NRSP) को सुनने के लिए राद्रक्ष सेंटर का हॉल महिलाओं और पुरुषों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। महिलाओं और पुरुषों के साथ ही युवाओं ने भी राज दीदी के इस सत्संग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तालियों की गडगडाहट से हर पल हॉल गूंजता रहा और राज दीदी को सुनकर सभी लोगों ने खुद का जीवन सकारात्मक जोन की ओर ले जाने का संकल्प लिया। वहीं इस आयोजन के दौरान सभी लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।