UP Politics: यूपी की सियासत में बयानबाजियों का दौर जारी है। एक ओर जहां अखिलेश की टोपी की रंग को लेकर बयानबाजी जारी थी। वहीँ यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य अब अखिलेश के पायजामे पर आ गये हैं।
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया साइट X पर ट्वीट कर लिखा – सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है। सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफेद जालीदार टोपी। इन दोनों टोपियों की बीच सपा झूलती है।
सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है। सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफ़ेद जालीदार टोपी। इन दोनों टोपियों की बीच झूलती है सपा।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 2, 2024
2027 में 2017 दोहरायेंगे ।
दरअसल, सीएम योगी ने बीते 29 अगस्त को कानपुर में एक जनसभा में सपा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था- सपा की लाल टोपी और काले कारनामे है। इस पर अखिलेश ने पलटवार किया था।
UP Politics: अखिलेश ने भी किया था सीएम का पलटवार
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि सीएम लाल रंग का इमोशन नहीं समझते हैं। लाल टोपी वो भी पहन सकते हैं। जिनके बाल न हों। टोपी पर शुरू हुई बयानबाजी पर केशव मौर्य भी शामिल हो गए हैं।