Varanasi: गंगा नदी में मोटरबोट संचालन के लिए शुक्रवार से नए दिशा-निर्देश लागू किए जा रहे हैं। बाढ़ के कारण गंगा में नावों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, लेकिन अब पानी का स्तर घटने के बाद से बोटिंग सेवा फिर से बहाल की जा रही है। हालांकि, इस बार केवल बड़ी मोटरबोट का संचालन किया जाएगा, जबकि छोटी नावों के लिए अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।
शुक्रवार को एसीपी दशाश्वमेध के निर्देशानुसार, जल पुलिस और माझी समाज की एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि लंबे समय से बंद पड़ी नावों का संचालन फिर से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। नगर निगम वाराणसी द्वारा निर्धारित क्षमता के अनुसार, नाविक अपनी मोटरबोट में यात्रियों को बैठाकर गंगा नदी में सैर करवा सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य होगा, और बिना लाइफ जैकेट के कोई भी मोटरबोट संचालित नहीं की जाएगी।
Varanasi: केवल 12 घंटे के लिए चलेंगे मोटरबोट
शनिवार से गंगा में मोटरबोट संचालन फिर से शुरू किया जाएगा, लेकिन इसका समय केवल 12 घंटे तक सीमित रहेगा। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही बड़ी मोटरबोट चलाने की अनुमति होगी। फिलहाल, चप्पू नाव का संचालन अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। इस बैठक में माझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी, बबलू साहनी, सरजू माझी, अजीत साहनी, बाबू रामबाबूसनी, और शंभू निषाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।