Varanasi: रोहनिया थाना और एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार रात एक महत्वपूर्ण अभियान के दौरान 17.605 किलोग्राम अवैध गांजा, एक मोबाइल फोन, और 1180 रुपये नकद के साथ सूरज शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा।
एसीपी रोहनिया के नेतृत्व में, संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सूरज शर्मा को संदिग्ध स्थिति में पाया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद ट्राली बैग में गांजा भरा हुआ था। उसने बताया कि पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। सूरज शर्मा ने कहा कि वह जल्दी पैसे कमाने की लालच में गांजा ले आया था और उसे छोटे-छोटे पैकेट्स में बेचने का इरादा रखता था।
Varanasi: चंदौली का रहने वाला है आरोपी
अभियुक्त की पहचान सूरज शर्मा के रूप में हुई, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह ग्राम खखड़ा, थाना इलिया, तहसील साहबगंज, जनपद चन्दौली का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 17.605 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। सूरज शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।