वाराणसी से आगरा के बीच चलने वाली वंदेभारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस में नई 2.0 तकनीक लगाई जाएगी, जिससे यात्रियों को उड़ान जैसी सुविधा का अनुभव होगा। यह 8 कोच वाली ट्रेन महज 140 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, हालांकि फिलहाल इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के लिए रैक आवंटन हो चुका है और इस हफ्ते से इसके रूट और स्पीड ट्रायल शुरू किए जाएंगे। खास बात यह है कि यह ट्रेन “कवच 2” प्रणाली से लैस होगी, जो आपात स्थिति में स्वचालित ब्रेक लगाने की सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन में यूवी लैंप और उच्च दक्षता वाले कंप्रेसर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच में आरामदायक सीटें और परफ्यूमयुक्त वाशरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह वंदेभारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी और प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टुंडला होते हुए 7 घंटे के सफर के बाद रात 10:20 बजे आगरा पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन सुबह 6 बजे आगरा से चलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
15 सितम्बर को Vande Bharat एक्सप्रेस का होगा उद्घाटन
रेलवे बोर्ड से फिलहाल ट्रेन के नंबर और बुकिंग संबंधी प्रक्रिया जारी है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड किराया और आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा है। 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन प्रस्तावित है, जो यात्रियों के लिए एक नई और बेहतर यात्रा का अनुभव लेकर आएगी।