Jaunpur: जफराबाद लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शिवापर गांव के पास सोमवार तड़के 3 बजे एक युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने दौड़ाया। खुद को बचाने की कोशिश में युवक ने राजमार्ग पार करने के लिए लोहे के फ्लावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ने का फैसला किया। सूचना मिलने पर लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम 8 घंटे तक उसे बचाने में असफल रही। अंततः युवक की सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
मंगलवार तड़के लाइन बाजार पुलिस को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक के चोर होने की सूचना दी। जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया, तो युवक फ्लावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया। इस पर थानाध्यक्ष केके मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक पुल के ऊपरी हिस्से पर बैठा हुआ था, और पुलिस के पास उससे बातचीत के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। युवक को नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन वह नहीं उतरा।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, और युवक को सुरक्षित नीचे लाने के लिए अग्निशमन टीम को बुलाया गया। एंबुलेंस भी मौके पर तैयार खड़ी थी। सुरक्षा टीम ने घंटों कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। दिन में 10 बजे तक तेज धूप में पुलिस केवल युवक से बातचीत करती रही।
करीब 11 बजे, वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष कुमार जब राजमार्ग से गुजर रहे थे, तो भीड़ देखकर रुक गए और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए और 15 मिनट बाद वहां से रवाना हो गए। अग्निशमन विभाग के पास पानी का टैंकर और दो सीढ़ियों के अलावा और कोई उपकरण नहीं था।.
Jaunpur: 20 मिनट तक युवक को बचाने की कोशिश
स्थानीय लोगों की मदद से जोगियापुर से मछुआरों का जाल मंगाया गया। सैकड़ों नवयुवक सड़कों पर जाल ताने खड़े हो गए। लगभग 20 मिनट तक युवक को जाल से बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सड़क पर जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वहां से भीड़ और जाल को हटा दिया।
कुछ देर बाद, युवक अचानक उसी जगह गिर पड़ा जहां पहले जाल ताना गया था और उसकी मौत हो गई। पुलिस और सुरक्षा टीम कुछ नहीं कर सकी। एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी पहचान अवनीश कुमार (31 वर्ष) निवासी जलालपुर, समस्तीपुर, बिहार के रूप में हुई।