मीरजापुर (Mirzapur) के कटरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित बेलतर इलाके में एक्सिस बैंक के सामने हुई कैश वैन लूट और हत्या के मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 12 सितंबर 2023 को दिनदहाड़े हुई इस वारदात में बैंक के कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य कर्मियों को घायल कर 40,79,162 रुपये की लूट की गई थी।
मुख्य आरोपी, राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना, को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,93,000 रुपये बरामद किए गए हैं। राजीव कुमार साहनी बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव का निवासी है। वारदात के दिन, रेडिएंट कंपनी की कैश वैन, जिसमें कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य और सुरक्षा गार्ड जय सिंह सवार थे, एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश जमा करने आई थी। वैन का गेट खोलते समय, दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी और कैश वैन से नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान सुरक्षा गार्ड जय सिंह की मौत हो गई और दो अन्य कर्मी घायल हो गए थे।
इस जघन्य अपराध की जांच एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा को सौंपी गई थी। विवेचना में पाया गया कि इस वारदात को बिहार के कुख्यात अपराधी आलोक कुमार उर्फ अंबानी के गिरोह ने अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना अपने गांव में मौजूद था, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने आलोक कुमार उर्फ अंबानी, आनंद मोहन और अमन कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
Mirzapur: 7.5 लाख में हुई थी लूट की डील
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि लूट के बाद उसे 2.50 लाख रुपये दिए गए थे, और शेष 5 लाख रुपये बाद में देने का वादा किया गया था। कुछ दिन पहले उसे शेष राशि प्राप्त हुई, जिसमें से कुछ खर्च कर दी गई थी। बरामद 1,93,000 रुपये लूट की शेष रकम से बचे हुए थे।
आलोक कुमार उर्फ अंबानी के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में बैंक लूट और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। मीरजापुर में लूट की योजना बनाने के लिए उसने अगस्त 2023 में अपने साथी अमन कुमार के साथ इलाके का निरीक्षण किया था। इसके बाद उसने अपनी टीम बनाकर 12 सितंबर को वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।