Varanasi: गणेशोत्सव के छठे दिन वाराणसी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन और शोभायात्राएं भव्य तरीके से आयोजित की गईं। कई जगहों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, जबकि कुछ पूजा पंडालों में अभी भी पूजा के अंतिम दिन की तैयारी चल रही है।
अगस्त्यकुंड स्थित शारदा भवन में 96वें गणेशोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को प्रात: राग भैरवी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. शुभंकर डे ने गणेश जी पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की, जिन्हें सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। तबले पर पं. किशोर मिश्र और हारमोनियम पर हर्षित उपाध्याय ने संगत की, जबकि संचालन कपिल पाठक ने किया।

शाम को चार बजे शारदा भवन से गणेश जी की भव्य शोभायात्रा शुरू हुई, जो बालमुकुंद चौराहा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक, साक्षी विनायक और डेढ़सी पुल होते हुए अगस्त्यकुंड स्थित शारदा भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ “गणपति बप्पा मोरया” का उद्घोष किया और मार्ग पर पुष्प वर्षा की।
शोभायात्रा में शामिल लोगों में स्मिता वी. पाठक, कपिल पाठक, स्वप्निल पाठक, वरद पाठक, डॉ. अमोद दत्त शास्त्री और सैकड़ों बटुक विद्यार्थी व स्थानीय नागरिक शामिल थे। शारदा भवन में कृतज्ञता ज्ञापन यादव राव पाठक और डॉ. विनोद राव पाठक ने किया, और प्रसाद वितरण के बाद उत्सव को एक साल के लिए विराम दिया गया।

Varanasi: पल भर के लिए मिनी महाराष्ट्र बनी काशी
ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव की शोभायात्रा और विसर्जन भी भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस दौरान, समिति के संरक्षक संतोष पाटिल और अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी ने मुंबई के सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा की आरती की। शोभायात्रा में महिलाएं और पुरुष महाराष्ट्र परंपरागत परिधान में शामिल हुए, जिससे काशी एक मिनी महाराष्ट्र सा प्रतीत हो रहा था।
नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल के 116वें गणेश उत्सव के पंचम दिन प्रात: भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन और मखाने से सहस्रनामार्चन किया गया। शाम को कनिष्ठ पद्यगान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और भगवान गणेश को मोर पर श्रृंगार किया गया।
श्री कान्यकुंब्ज वैश्य हलवाई समिति द्वारा आयोजित 62वें चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव के समापन पर सुबह पूजन, भोग आरती और प्रसाद वितरण हुआ। शाम को भव्य श्रृंगार और महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।