रिपोर्ट – देवकांत
वाराणसी। रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के पतेरवा (रमशीपुर) गांव में सोमवार को आरपीएफ कर्मी की पत्नी मुनिता पटेल उम्र 25 वर्ष की संदिध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई। मृतिका महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
रोहनिया रमशीपुर निवासी श्यामा प्रसाद पटेल ने पांच वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मुनिता पटेल का विवाह पतेरवा निवासी आरपीएफ कर्मी अभय पटेल से विवाह किया था। मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी को पिछले 5 वर्षों से दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज़ में बार-बार कार की मांग की जा रही थी। लड़की के पिता ने बताया कि उसका श्वसुर अपनी बहू पर गलत नजर रखता था।
मृतिका का एक तीन वर्ष का बेटा आरुष भी है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. वहीँ मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वाराणसी के अखरी चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। प्राथमिक जांच के बाद यही कहा जा सकता है कि विवाहिता मुनिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उसने फांसी लगाया है। मगर, इसके पीछे परिजनों का फैलाया पारिवारिक कलह अहम वजह हो सकता है। फिल्ड यूनिट टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल के लिए सभी सुबूतों को इकट्ठा कर लिया है। जांच के बाद असल वजह सामने आएगी।