अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट पहुंची। जहां भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति के साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

स्वागत करने वालों में मंत्री अनिल राजभर, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालुगुरु, नीलकंठ तिवारी रोहनिया विधायक सुनील पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, स्टेशन कमांडर 39 जीटीसी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एयर कमांडर अनुज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।