Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 में हिस्सा लिया। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में सभी को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के नए शिखर छुए हैं। 2014 से पहले देश में अराजकता, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याएं चरम पर थीं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमने भारत को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते देखा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली, पानी और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाया है।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से बाबा विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, और करोड़ों गरीबों को मुफ्त आवास और उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। उन्होंने गर्व से कहा कि भारत अब दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले तीन वर्षों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
उन्होंने काशी के विकास को प्रधानमंत्री के योगदान से जोड़ते हुए कहा कि यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए हैं। स्मार्ट क्लास की शुरुआत को डिजिटल क्रांति का नतीजा बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अब बेहतर शिक्षा और अवसर मिल रहे हैं।
स्वच्छता अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान काशी के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। उन्होंने नगर निगम की पेमेंट योजना और वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की और इसे पूरे शहर में लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक वृक्षारोपण और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत नाई, लुहार, सुनार, मिस्त्री और अन्य कारीगरों को टूलकिट वितरित की। उन्होंने 1143 स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया और आईआईटी चेन्नई के सहयोग से ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही, नगर निगम के भेलुपुर जोन में 54,000 घरों में लगाए गए क्यूआर कोड योजना का भी शुभारंभ किया गया।
Varanasi: कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी, हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, जगदीश पटेल, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक शहर दक्षिणी डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी राम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।