Varanasi: वाराणसी से अयोध्या के बीच जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस सेवा का संचालन राजस एयरोस्पोर्ट्स कंपनी करेगी, जिसने किराए की घोषणा भी कर दी है। वाराणसी से अयोध्या तक की यात्रा का किराया 18,388 रुपये तय किया गया है।
Varanasi: हवाई यात्रा के अन्य विकल्प
कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राम मंदिर के हवाई दर्शन के साथ-साथ आगरा और मथुरा से भी हवाई सेवा (Varanasi) उपलब्ध होगी। राम मंदिर के हवाई दर्शन का किराया 4,130 रुपये रखा गया है। इस सेवा की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर 60 घंटे पहले की जा सकेगी।
अन्य शहरों से अयोध्या का किराया
- आगरा से अयोध्या: 45,135 रुपये
- मथुरा से अयोध्या: 45,135 रुपये
- गोरखपुर से अयोध्या: 13,373 रुपये
- लखनऊ से अयोध्या: 15,045 रुपये
- प्रयागराज से अयोध्या: 16,717 रुपये
हेलिकॉप्टर में एक बार में पांच यात्री ही सफर कर सकेंगे, और हर यात्री अधिकतम पांच किलो सामान साथ ले जा सकता है।