Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत, निजी मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे पर एक ऑटो सवार महिला का पर्स दिनदहाड़े छीन लिया गया। घटना के समय महिला वंदना पाठक अपने पिता प्रेम शंकर पांडेय, चचेरे भाई विपिन और चाची मुन्नी देवी के साथ मोहन सराय चौराहे पर टूरिस्ट बस से उतरकर ऑटो में सवार होकर सरेहुआ सकलडीहा चंदौली लौट रही थी।
Varanasi: चलती ऑटो से महिला का पर्स छिनकर बदमाश फरार
जैसे ही वे भदवर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचे, अचानक दो बदमाशों ने अपाचे बाइक पर सवार होकर चलती ऑटो से महिला (Varanasi) का बैग छीन लिया और भदवर चौराहे की ओर फरार हो गए। पीड़िता के पिता प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि यदि वे धैर्य बनाए रखते तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था, लेकिन शोर मचाने पर बदमाश और तेजी से भाग गए। बैग में लगभग ₹20,000 नकद, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक चैन और पांच अंगूठियां थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपए तक थी।
घटना (Varanasi) की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।