Section 370 Statement: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली चाहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन।
इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक जैसे हैं। शाह ने कहा कि राहुल गांधी बीते वर्षों में हर बार भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखाई दिए हैं।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने भी ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रतिक्रिया दी। चुघ ने कहा कि यह साबित हो गया है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता, राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला, पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनका आरोप था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो वे आर्टिकल 370 की बहाली के लिए काम करेंगे।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा कि आर्टिकल 370 और 35ए की बहाली पर उनकी पार्टी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सहमत है। उन्होंने दावा किया कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आता है, तो आर्टिकल 370 वापस लाया जा सकता है।
Section 370: शाह बोले – राहुल ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए थे सवाल
अमित शाह ने इस बयान को कांग्रेस के लिए एक और सबक बताते हुए कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान एक ही एजेंडा पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर आपत्तिजनक बयान दिए और एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, जो कांग्रेस और पाकिस्तान की सोच की समानता को दर्शाता है।
उधर, उमर अब्दुल्ला ने इस विवाद पर कहा कि पाकिस्तान को अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और भारत के चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को अपने लोकतंत्र की रक्षा करने की सलाह दी।
Comments 1