Mirzapur: कछवां थाना पुलिस ने किन्नर हत्या कांड का खुलासा कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। हत्या का खुलासा एसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया। बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन व मृतक का मोबाइल बरामद कर तीन लोगों को पकड़ा गया है, जबकि 3 अन्य की तलाश की जा रही हैं।
किन्नर की हत्या ककर कुंआ में शव फेंकने के तीनों आरोपी कछवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी उम्र करीब 20 वर्ष है। जो किन्नरों के दोस्त बताये गए हैं। बताया कि किन्नरों के दो गुट में इलाके को लेकर विवाद था। जिस पर मृतक चन्दन पटेल उर्फ़ चांदनी के गुट का गत दिनों शहनाज गुट से मारपीट हुआ था। जिससे नाराज शहनाज गैंग के लोगों ने भी पलटवार किया।
चांदनी को आर्केस्ट्रा पार्टी में कार्यक्रम के नाम पर बुलाया गया। जिस पर चंदन पटेल उर्फ चांदनी दूसरे गोल के बुलाने पर पहुंच गया। आटो सवार लोगों ने चंदन उर्फ चांदनी को ऑटो में बैठ कर ले गए। उसकी जमकर पिटाई की और हत्या कर शव को छिपाने के लिए कछवां और मिर्ज़ामुराद थाना इलाके के बार्डर के गाँव के निष्प्रर्योज्य कुंआ में फेक दिया था।
Mirzapur: मृतक की मां ने लगाया था हत्या का आरोप
मृतक की मां रोहनिया निवासिनी चमेली देवी पत्नी राजमल पटेल ने 14 सितंबर से लापता बेटे के अपहरण की तहरीर कछवा थाने में दी थी। 18 सितंबर को मृतक का शव कुंआ से बरामद किया गया। जांच के दौरान हत्या के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त वाहन और मृतक का मोबाइल जप्त किया गया है। वारदात में कुल 6 आरोपी हैं। शहनाज समेत 3 अन्य की तलाश की जा रही हैं। आरोपियों को कछवा थाना क्षेत्र के बाडापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनमें रिक्तिक मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या, विशाल सरोज पुत्र नन्हकू सरोज एवं अजय मौर्या पुत्र सुजीत मौर्या सभी निवासी सौली बघवां थाना कछवां के रहने वाले हैं। कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन समेत टीम के लोग शामिल रहे।