Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के कर्नाटक घाट पर स्थित कर्नाटक स्टेट की एक दीवार का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे तीन नावें गंगा नदी में डूब गईं और तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही एडीसीपी नीतू, एसीपी गौरव कुमार, और भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एडीसीपी नीतू ने घटनास्थल से नावों को हटाने और कर्नाटक स्टेट के पास सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

Varanasi: मांझी समाज ने की मुआवजे की मांग
प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद माझी ने बताया कि दीवार के गिरने से गंगा में तेज लहरें उठीं, जिससे तीन-चार नावें पलट गईं। दीवार गिरने के बाद तीन लोग घायल हो गए। प्रमोद माझी ने सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वे घटनास्थल के पास बैठे थे, जब अचानक तेज आवाज के साथ दीवार गिरी। गंगा की लहरें इतनी ऊंची उठीं कि नावें आपस में टकराकर टूट गईं। उन्होंने यूपी और कर्नाटक सरकार से मुआवजे की मांग की, क्योंकि डूबी हुई नावें ही उनके आजीविका का साधन थीं।